पीएम मोदी को मंडी में भेंट किया गया सात फीट का त्रिशूल, चंबा थाल और ये खास तोहफे
ऐसे में सरकार के चार साल के कार्यक्रम पूरा होने पर पड्डल में आयोजित कार्यक्रम में उनको भगवान शिव का 25 किलो का सात फीट लंबा त्रिशूल भेंट किया गया
शिवभूमि मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शिव के त्रिशूल, पशमीना शाल, टोपी और चंबा थाल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रेम किसी से छिपा नहीं है तथा भगवान शिव के प्रति उनकी आस्था का पता इससे चलता है कि गत दिनों उन्होंने मंडी के बाबा भूतनाथ के दर्शन वर्चुअल किए थे। ऐसे में सरकार के चार साल के कार्यक्रम पूरा होने पर पड्डल में आयोजित कार्यक्रम में उनको भगवान शिव का 25 किलो का सात फीट लंबा त्रिशूल भेंट किया गया।
इस त्रिशूल का निर्माण मंडी में ही करवाया गया था और इसे भेंट करने का सुझाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया था। सात फीट लंबे इस त्रिशूल को पीतल से तैयार किया गया है और इसमें रुद्राक्ष की माला और डमरू भी साथ में है।
कारीगरों को इसे बनाने में 20 दिन लगे थे। इसको बनाने के दौरान धार्मिक मान्यताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। मंच पर जब इसे भेंट किया गया तो इसे उठाकर लाने वाले नेताओं त्रिलोक जम्वाल और त्रिलोक कपूर के नाम भी भगवान शिव के नाम से ही जुड़े हैं। मंच पर प्रधानमंत्री ने उसे गौर से दिखा और उसके बाद हाथ में पकड़ा। जैसे ही प्रधानमंत्री ने त्रिशूल हाथ में पकड़ा, पूरा पंडाल भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा।