Serum Institute के प्लांट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई है। इंस्टीट्यूट के नई बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी है।
कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई है। इंस्टीट्यूट के नई बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल दमकल विभाग की 8 से 10 गाड़ियां इंस्टीट्यूट की आग को बुझाने में जुटी हैं।
मौके पर दमकल की 7 से 8 गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने का कारण और टर्मिनल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है. दूर से ही प्लांट के ऊपर धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है. पांच मंजिला इस प्लांट में कोविशिल्ड का प्रोडक्शन कुछ दिन में शुरू होने वाला है.
बता दें कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन को भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही बनाया है। भारत में टीकाकरण की शुरुआत के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे वाले उत्पादन केंद्र से ही कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई थी।