फाइजर के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी, बनी पहली भारतीय कंपनी

इस कदम के साथ सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया भारतीय औषधि महानियंत्रक के समक्ष आवेदन करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है

फाइजर के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी, बनी पहली भारतीय कंपनी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है। खबर है कि फाइजर के बाद अब सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी अपने 'कोविशील्ड' वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मांगी है। इस कदम के साथ सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया भारतीय औषधि महानियंत्रक के समक्ष आवेदन करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और व्यापक स्तर पर जनता के हित का हवाला देते हुए डीजीसीआई से 'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने भी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने डीजीसीआई में आवेदन के दौरान हवाला दिया है कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा से ये जानकारी मिली है कि कोविशील्ड वैक्सीन गंभीर लक्षण वाले कोरेाना मरीजों के इलाज में काफी प्रभावकारी साबित हुई है। एसआईआई ने बताया चार में से दो परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक भारत और एक ब्राजील से संबंधित है।