बिहार के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी से एक पन्ने का इस्तीफा देकर सुर्खियों में आए दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है
एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में हाल में भर्ती हुए. सिंह ने गुरुवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी से एक पन्ने का इस्तीफा देकर सुर्खियों में आए दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है सूत्रों की मानें तो शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी. उनके शरीर में रक्त संचार नहीं होने की शिकायत हो रही थी. दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले दिनों कोरोना (COVID-19) से संक्रमित हो गए थे. सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.
लगभग 20 दिनों बाद उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. पटना एम्स से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन में उन्हें सांस लेने में फिर से दिक्कत शुरू हो गई. पटना से वे दिल्ली आ गए और यहां एम्स में भर्ती हो गए थे. बीते 10-12 दिनों से सांस लेने में उनको तकलीफ हो रही थी. बाद में निमोनिया भी हो गया है. रघुवंश प्रसाद सिंह के करीबी हर्ष ने कहा था कि डॉक्टरों ने प्रिकॉशनरी वेंटिलेटर पर रखा है. दो दिन और रघुवंश प्रसाद सिंह वेंटिलेटर पर रहेंगे.