वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने की मोदी की जमके तारीफ,ट्वीट कर पढ़े जमकर कसीदे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बार फिर केंद्र की सत्तासीन मोदी सरकार की तारीफ के पुल बांधे हैं.  आनंद शर्मा मोदी सरकार के कसीदे पढ़ सियासी हलचलें तेज कर दी हैं.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने की मोदी की जमके तारीफ,ट्वीट कर पढ़े जमकर कसीदे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने एक बार फिर केंद्र की सत्तासीन मोदी सरकार की तारीफ के पुल बांधे हैं.  आनंद शर्मा मोदी सरकार के कसीदे पढ़ सियासी हलचलें तेज कर दी हैं. दरअसल सोमवार को 93वें फिक्की वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के कारण अनुबंधित है लेकिन पीपीई किट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों के निर्माण के मामले में हमारी क्षमता वृद्धि लोगों, समाज और सरकार के लिए एक श्रेय है. हमें जवाब देने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एक साथ मिला है.

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ एक बार फिर सियासी गलियारे में चर्चाओं में हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. आनंद शर्मा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला के दौरे का स्वागत करते हुए इसे भारतीय वैज्ञानिकों के Covid-19 वैक्सीन का उत्पादन करने के काम को मान्यता देने वाला बताया था.

आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला की यात्रा भारतीय वैज्ञानिकों और COVID-19 के लिए टीका तैयार करने के उनके काम की पहचान है. यह अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएगा और राष्ट्र को आश्वस्त करेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह उन संस्थाओं का भी सम्मान है, जिन्हें भारत ने कई दशकों में तैयार किया है, जिनमें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता बनाने की विशेषज्ञता और क्षमता मौजूद है.