BIG NEWS : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मारा गया मसूद अजहर का करीबी आतंकी लंबू
आईजीपी कश्मीर ने इस कार्रवाई के लिए सेना और अवंतीपुर पुलिस को बधाई दी है
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है। कश्मीर जोन पुलिस के IGP विजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन JeM से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकी लंबू को आज की मुठभेड़ में मार गिराया गया। दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। आईजीपी कश्मीर ने इस कार्रवाई के लिए सेना और अवंतीपुर पुलिस को बधाई दी है।
सूत्रों के अनुसार लंबू जैश के संस्थापक मसूद अजहर से जुड़ा हुआ था। साल 2018 में लंबू अंतरराष्ट्रीय सीमा से कश्मीर में आया। उसका दूसरा कोड नाम सैफुल्ला था। जैश अपने सबसे महत्वपूर्ण कमांडर्स को कोड देता है। इससे पहले पुलिस ने यह जानकारी दी थी कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान तथा मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
Lamboo is believed to be closely related to Jaish’s founder Masood Azhar. Had entered Kashmir through the international border in 2018. His other code name was Saifullah, which is a name Jaish gives to its most important commanders. pic.twitter.com/D7xg7XcRAF
— Rahul Pandita (@rahulpandita) July 31, 2021