J&K: अनंतनाग के सिरहामा गांव में सुरक्षाबलों को मिली सफलता ,लश्कर का टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए है। मारे गए आतंकियों में एक एलईटी का टॉप कमांडर भी शामिल है
J&K में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अनंतनाग के सिरहामा गांव में गुरुवार शाम से चल रही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा दो आतंकवादी मारे गए है। मारे गए आतंकियों में एक एलईटी का टॉप कमांडर भी शामिल है जो पिछले तीन वर्षों से घाटी में सक्रिय था। सुरक्षाबलों ने इस इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया मऔर आतंकवादियों के मौजूद न होने की पुष्टि भी की है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। भारतीय सुरक्षाबल प्रतिदिन सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया करने में लगे इसी बिच उनके हाथ बड़ी सफलता लगी हे.
आइजीपी कश्मीर ने दोनों आतंकवादियों की पहचान बताते हुए कहा कि एक आतंकी का नाम आदिल भट था और वह लश्कर का कमांडर था। आदिल 14 अगस्त को नौगाम में दो पुलिसकर्मियों पर हमले में भी शामिल था। दूसरा पाकिस्तान का रहने वाला अबू रेहान था जो मार्च 2019 से जम्मू कश्मीर घाटी में सक्रिय था।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस, सेना की एक टुकड़ी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने सिरहामा गांव की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू की थी। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु जब इसके बाद भी एलईटी के आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया। गोलीबारी का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान चलाकर इस बात की पुष्टि की कि अब वहां और कोई आतंकवादी मौजूद नहीं है।