सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की महापंचायत को बताया नौटंकी

सिंधिया ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी प्रदेश के किसी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं किया वो कांग्रेस अब किसानों के समर्थन में महापंचायत के नाम पर सिर्फ नाटक नौटंकी कर रही है।

सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की महापंचायत को बताया नौटंकी

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। सिंधिया ने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी प्रदेश के किसी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं किया वो कांग्रेस अब किसानों के समर्थन में महापंचायत के नाम पर सिर्फ नाटक नौटंकी कर रही है। ग्वालियर चंबल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में कांग्रेस पर निशाना साधा है।


कांग्रेस की ओर से 20 जनवरी को मुरैना में महापंचायत की घोषणा के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि महापंचायत छोड़िए, पंचायत छोड़िए,जिस कांग्रेस ने प्रदेश के लिए कभी कुछ नहीं किया, वो अब मुरैना में महा पंचायत की नौटंकी पर उतर आई है। कांग्रेस के समय में भू माफिया, रेत माफिया, भ्रष्टाचार और शराब माफिया पनपा था। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के निरीक्षण के बाद यह बात कही है।


मुरैना में कांग्रेस के महा पंचायत करने के सवाल पर वह बोले हैं, उनको वहां के लोगों के साथ घटी घटना का दर्द नहीं है। साथ ही, शराब सिंडिकेट पर भी उनका कहना था कि यह कांग्रेस के शासन काल का ही नतीजा है। उनके शासन काल में भ्रष्टाचार से लेकर माफिया तक पनपे थे। पर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वशासन है। मुरैना के लोगों को इंसाफ मिलेगा।


मुरैना में जो हुआ है, वह नहीं होना चाहिए था। वहां जो पीड़ित परिवार हैं, मैं उनके साथ हमेशा रहा हूं और रहूंगा। मैंने वहां के लोगों से मुलाकात की है। अपनी ओर से राहत राशि भी दी है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी इस मसले पर बात कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद मुहैया कराने का प्रयास करता रहूंगा।


आपको बता दें कि कांग्रेस ने पिछले दिनों ग्वालियर में किसानों के समर्थन में आयोजित धरने के दौरान मुरैना में 20 जनवरी को महापंचायत करने की घोषणा की है। इस महापंचायत में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे।