Schools : 21 सितंबर से स्कूल खोलने का आदेश दिल्ली सरकार ने किया रद्द
सरकार ने 21 सितंबर से सभी राज्य सरकारों को कोरोना वायरस को लेकर जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए स्कूल खोलने का आदेश दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच 21 सितंबर से खुलने जा स्कूल अब नहीं खुलेंगे। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आदेश रद्द कर दिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के अनुसार दिल्ली में सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक के लिए बंद रहेंगे।
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार शाम को ये आदेश जारी किया। इस आदेश का यह मतलब है कि 21 सितंबर से जो 9 से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोलने की बात थी, वो भी रद्द कर दी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज पहले की ही तरह चलती रहेंगी। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी करके जानकारी दी है।
इन राज्यों में भी नहीं खुल रहे स्कूल
सरकार ने 21 सितंबर से सभी राज्य सरकारों को कोरोना वायरस को लेकर जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए स्कूल खोलने का आदेश दिया है। लेकिन अधिकतर राज्य सरकारें अभी इसे लेकर असमंजस में हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सहित हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात सरकार स्कूल नहीं खोल रहीं हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है।
इन गाइडलाइंस की करनी होगी पालना
बता दें कि स्कूलों में फिलहाल (National Latest News) पुरानी गाइडलाइंस ही जारी रहेगी। लेकिन जरूरत होने पर टीचर्स और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है। सरकारी, ऐडेड, प्राइवेट और एमसीडी समेत दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस सर्कुलर के बारे में स्टाफ, पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को फोन कॉल/एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी दें।