Coronavirus के चलते इस शहर में फिर बंद हुए स्कूल, 9 से 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में पांच दिन होंगी कक्षाएं 

सरकार ने यह फैसला मामलों की संख्या को बढ़ते को देखते हुए लिया गया था। हालांकि, कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं जारी रखेंगे

Coronavirus के चलते इस शहर में फिर बंद हुए स्कूल, 9 से 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में पांच दिन होंगी कक्षाएं 

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को देखते हुए अब पुडुचेरी ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है। पुडुचेरी प्रशासन ने ऐलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। यह आदेश यूटी के सभी स्कूलों के लिए हैं, जिनमें सीबीएसई, आईसीएसई या राज्य बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। सरकार ने यह फैसला मामलों की संख्या को बढ़ते को देखते हुए लिया गया था। हालांकि, कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए सप्ताह में पांच दिन कक्षाएं जारी रखेंगे। सिर्फ पुडुचेरी ही नहीं, पंजाब सरकार भी राज्य में स्कूल बंद करने का निर्णयल ले चुकी हैं।

राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है। दरअसल पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मामलों की संख्या बढ़ गई है। इसके मुताबिक 2387 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 32 लोगों की मौत चुकी है। वहीं जालंधर में कोरोना के सबसे ज्यादा 463 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं होशियारपुर में 8 लोगों की मौत हुई है। इस आदेश में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज पर लागू होगा।

इस बीच,दिल्ली सरकार ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं के लिए अभी तक ऑफ़लाइन कक्षाएं शुरू करने का कोई योजना नहीं है। हालांकि दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की कक्षाएं चल रही हैं। वहीं कक्षा 1 से 8 के छात्रों ने पहले ही अपना शैक्षणिक सत्र पूरा कर लिया है और 1 अप्रैल से अपना नया सत्र शुरू किया जाएगा। वहीं 1 से 8 तक के छात्रों के लिए राजधानी शहर में कोई भी ऑफ़लाइन कक्षा की अनुमति नहीं है। वहीं देश भर कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शामिल हैं। यहां के कई क्षेत्रों के स्कूलों को फिर से बंद करने का आदेश दिया गया है।