School Reopen: महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, जानें- आपके राज्य में क्या है ताजा अपडेट
यूपी,दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित तमाम राज्यों में कोरोना मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने अभी फिलहाल स्कूल खोलने का फैसला नहीं किया है
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आम जनजीवन परेशान है। कोरोना के चलते बच्चों की ऑफलाइन क्लासेज शुरू नहीं हो पा रहीं हैं। जैसे ही देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोले गए वैसे कोरोना की तीसरी लहर ने आकर सबकुछ रोक दिया। यूपी,दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब सहित तमाम राज्यों में कोरोना मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने अभी फिलहाल स्कूल खोलने का फैसला नहीं किया है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर आ रही है कि 24 जनवरी स्कूल खोले जाएंगे। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि सोमवार 24 जनवरी 2022 से कक्षा 1-12 के लिए स्कूल खोले जाएंगे। आइए जानते हैं कि अन्य राज्यों में स्कूल कोलने को लेकर क्या स्थिति है।
महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने 15 फरवरी तक स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज बंद रखने का निर्देश दिया है। कोरोना केस घट रहे तो राज्य सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि राज्य में 24 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग छुट्टियां बढ़ाने का प्रस्ताव बनाने में जुट गया है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी के बाद दो सप्ताह और शिक्षण संस्थान बंद करने की तैयारी है। एक दो दिन में फैसला हो जाएगा।