Coronavirus School Closed : UP, बिहार, दिल्ली में एक बार फिर बंद हुए स्कूल, जानिए कब तक होगा Re- Open

बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है

Coronavirus School Closed : UP, बिहार, दिल्ली में एक बार फिर बंद हुए स्कूल, जानिए कब तक होगा Re- Open

एक बार फिर देश में कोरोना का खौफ बरकरार हो गया है। रोजाना आने वाले मामलों की संख्या 1.45 हजार को पार कर गई है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें लगातार कई ऐतिहाती कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में कई राज्यों ने विकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। कोरोना की नई लहर की वजह से स्कूलों पर एक बार फिर ताला लटक गया है। बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी अगले आदेश तक राज्य में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक राज्य में सभी स्कूलों, शैक्षणिक गतिविधियों और ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी। सभी छात्रों की कक्षाएं आनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। पिछले हफ्ते सरकार ने घोषणा की थी कि नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी वर्ग के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र जिन्हें मई-जून में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होना है, वे तैयारी के लिए अपने माता-पिता की सहमति से स्कूल जा रहे थे।