4 साल बाद जेल से रिहा हुईं जयललिता की करीबी शशिकला, भ्रष्टाचार मामले में काट रहीं थी सजा

शशिकला को फरवरी 2017 में 66 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी

 4 साल बाद जेल से रिहा हुईं जयललिता की करीबी शशिकला, भ्रष्टाचार मामले में काट रहीं थी सजा

अन्नाद्रमुक से बर्खास्त नेता वीके शशिकला भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा काटने के बाद आज जेल से रिहा हो गई हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित शशिकला का इलाज जारी रहेगा। शशिकला को फरवरी 2017 में 66 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

शशिकला को 20 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और बाद में उन्हें बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में शशिकला की गंभीर स्थिति को देखते हुए विक्टोरिया अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी।

अब जब उनके लक्षण काफी हद तक कम हो गए हैं और उनकी स्थिति सामान्य हो गई है। बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान ने बताया कि शशिकला की सेहत बेहतर है और उनका पल्स रेट 76 प्रति मिनट है और बल्ड प्रेशर 166/86 है। हालांकि, अस्पताल के अधिकारी उनकी निगरानी कर रहे हैं। जेल अधिकारियों के अनुसार, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की करीबी रही शशिकला को औपचारिक रूप से बुधवार को रिहा किया जाएगा। जेल अधिकारियों के मुताबिक उनकी रिहाई से जुड़ी सभी औपचारिकताएं अस्पताल में ही पूरी की जाएंगी।