सरकारी नौकरी पाने का है अच्छा मौका, यहां करें Apply, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
इस पद पर 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती होगी। जारी पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सशस्त्र सीमा बल (SSB Constable Recruitment 2020, Sarkari Naukri Jobs 2020) ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती होगी। जारी पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
पदों का विवरण एवं रिक्तियां-
कांस्टेबल (ड्राइवर- पुरुष वर्ग के लिए)- 574, कांस्टेबल (लेबोरेटरी असिस्टेंट)- 21, कांस्टेबल (वैटेरिनरी)- 161, कांस्टेबल (अयाह/Ayah-महिला वर्ग के लिए)- 05, कांस्टेबल (कारपेंटर)- 03, कांस्टेबल (प्लंबर)- 01, कांस्टेबल (पेंटर)- 12, कांस्टेबल (टेलर)- 20, कांस्टेबल (कॉबलर)- 20 , कांस्टेबल (गार्डनर)- 09, कांस्टेबल (कुक- पुरुष वर्ग के लिए)- 232, कांस्टेबल (कुक- महिला वर्ग के लिए)- 26, कांस्टेबल (वाशरमैन- पुरुष वर्ग के लिए)- 92, कांस्टेबल (वाशरमैन- महिला वर्ग के लिए)- 28, कांस्टेबल (बार्बर- पुरुष वर्ग के लिए)- 75, कांस्टेबल (बार्बर- महिला वर्ग के लिए)- 12, कांस्टेबल (सफाई वाला- पुरुष वर्ग के लिए)- 89, कांस्टेबल (सफाई वाला- महिला वर्ग के लिए)- 28, कांस्टेबल (वाटर कैरियर- पुरुष वर्ग के लिए)- 101, कांस्टेबल (वाटर कैरियर- महिला वर्ग के लिए)- 12, कांस्टेबल (वेटर- पुरुष वर्ग के लिए)- 01
कुल रिक्तियां- 1522
आयु सीमा
उपरोक्त पदों पर न्यूनतम आयु के तहत कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर 21 वर्ष जबकि अन्य सभी पदों पर 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलवा अधिकतम आयु 23/25/27 वर्ष (पदों के अनुसार) निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख- 29 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है। इसके तहत सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये, जबकि एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन एवं चयन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीवदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। वहीं, उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक http://www.ssbrectt.gov.in/docs/16_POST_ADVT_2020_UPDATED.pdf करें।