ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए संजय मांजरेकर की कमेंट्री पैनल में हुई वापसी, IPL के कमेंट्री पैनल से थे बाहर

अपनी बयानबाजियों से अक्‍सर चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर  की कमेंट्री के मैदान पर वापसी होने वाली है.

ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए  संजय मांजरेकर की कमेंट्री पैनल में हुई वापसी,  IPL के कमेंट्री पैनल से थे बाहर

संजय मांजरेकर जडेजा को लेकर दिए गए बयान की वजह से विवादों में आ गए थे. इस बयान की वजह से ही BCCI ने उन्हें आईपीएल में जगह नहीं दी. अपनी बयानबाजियों से अक्‍सर चर्चा में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर  की कमेंट्री के मैदान पर वापसी होने वाली है. दरअसल  ने मांजरेकर को आईपीएल (IPL 2020) के कमेंट्री पैनल से हटा दिया था. इसी वजह से वह आईपीएल में कमेंट्री करते नजर नहीं आ रहे थे, मगर अब वह आईपीबीसीसीआई (BCCI)एल के बाद कमेंट्री करते नजर आएंगे. 


ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए संजय मांजरेकर की कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी होने जा रही है. मांजरेकर ने खुद कॉमेंट्री पैनल में अपनी वापसी की जानकारी दी है. मांजरेकर ने कहा कि आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीवी कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है.आईपीएल खत्‍म होते ही टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी और इस दौरे पर मांजरेकर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. सोनी पिक्‍चर्स ने उनके साथ करार किया है.


सोनी इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की आधिकारिक पार्टनर है.भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ 27 नवंबर से शुरू होगा. इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी और आखिरी में चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. मांजरेकर के अलावा इस सीरी

ज के लिए सोनी के कमेंटेटर्स में सुनील गावस्‍कर, हर्षा भोगले, माइकल क्‍लार्क, ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ और एंड्रयू साइमंड्स भी हैं.
मांजरेकर ने पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा को लेकर की टिप्पणी की थी और उन्होंने कहा था कि उन्हें वो खिलाड़ी पसंद नहीं जो टूकड़ों में प्रदर्शन करते हैं, जैसे कि वनडे में जडेजा कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने आईपीएल-13 के कमेंट्री पैनल में मांजरेकर को शामिल नहीं किया था.


पैनल से हटाये जाने पर संजय मांजरेकर ने क्या कहा था


पैनल से हटाए जाने के बाद मांजरेकर  ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैंने हमेशा ही कमेंट्री को सम्मान माना है लेकिन कभी मैंने खुद को इसका हकदार नहीं माना. इस 54 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यह मेरे नियोक्ता पर निर्भर है कि वे मुझे इस काम के लिए चुनते हैं या नहीं और मैं हमेशा ही इसका सम्मान करूंगा. शायद पिछले कुछ समय से बीसीसीआई मेरे काम से खुश नहीं था. बतौर पेशेवर मैं इसे स्वीकार करता हूं.'