Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च, 18 सितंबर से शुरू होगी सेल
यूएस में यह फोन 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपये होगी। यह फोन मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।
Samsung ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 आज लॉन्च कर दिया। कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया। यह फोन गैलेक्सी फोल्ड और Galaxy Z Flip की तुलना में कई नए अपग्रेड्स के साथ आता है।Samsung ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 आज लॉन्च कर दिया। कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया। यह फोन गैलेक्सी फोल्ड और Galaxy Z Flip की तुलना में कई नए अपग्रेड्स के साथ आता है।
इस फोन की भारत में कीमत की घोषणा कंपनी ने नहीं की है। हालांकि यूएस में यह फोन 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपये होगी। यह फोन मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 18 सितंबर से शुरू होगी। यह फोन दुनिया के 40 देशों में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डायनमिक एमोलेड इनफिन्टिव O डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश्ड रेड 120Hz है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 22.5:18 है और रिजॉल्यूशन 1768-2208 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 6.2 इंच की एक सुपर एमोलेड इन्फिनिटिव फ्लेस डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 816/2260 पिक्सल व ऑस्पेक्ट रेशियो 25:9 है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Octa-core Qualcomm Snapdragon 865+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.5 पर काम करता है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
सैमसंग का मुड़ने वाला फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 12MP + 12MP + 12MP रेजॉलूशन वाले तीन लेस दिए गए हैं। वहीं विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑटो सीन ऑप्टिमाइजेशन, बिक्सबी विजन, ग्रुप सेल्फी, HDR10+, लाइव फोकस और पैनोरमा मोड भी दिए गए हैं।