सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत, जाने पूरा मामला

सलमान खान पर जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट से इस मामले में   मिली बड़ी राहत, जाने पूरा मामला

बॉलीवुड अभिनेता और दबंग खान यानि सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. सलमान खान पर जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मामले में आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होते ही सलमान के अधिवक्ता की तरफ से कहा गया कि देशभर में इससे जुड़े कई मामले दायर हुए। इनके खिलाफ सलमान की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील पर सुनवाई विचाराधीन है। 


जस्टिस संदीप मेहता की एकल पीठ में इस मामले की सुनवाई से पहले ही उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई। दरअसल इस मामले में सलमान खान के अधिवक्ता निशांत बोड़ा ने अपना पक्ष रखते हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले में निस्तारण के बाद सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। इसेक बाद जस्टिस संदीप मेहता की एकल पीठ सलमान खान की ओर से लगाईं गई गुहार को स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है.


दरअसल सलमान खान पर एक TV रियलिटी शो में अपमानित करने का आरोप है. करण जौहर के एक टीवी शो के दौरान सलमान पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा था। इसे लेकर जोधपुर के एक व्यक्ति ने नागौरी गेट पुलिस थाने में सलमान के खिलाफ भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कराया था। यह मामला ट्रायल कोर्ट में विचाराधीन है। सलमान की तरफ से इस एफआईआर को खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील की गई। फिलहाल अब सुप्रीम कोर्ट से मामले के निस्तारण के बाद ही इस मामले में अगली सुनवाई होगी.