BJP पर जमकर बरसे सचिन पायलट, हार गए इसलिए चुनाव प्रक्रिया पर उठा रहे सवाल
सचिन पायलट ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई हैं इसलिए आरोप लगा रहे हैं.
राजस्थान में तीन शहरों के नगर निगम चुनाव संपन्न हो गए है. लेकिन अब भाजपा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने एक-एक नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए निगमों को टुकड़ों में तोडा है. इस पर सचिन पायलट ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई हैं इसलिए आरोप लगा रहे हैं. जब आप चुनाव लड़ रहे हैं और जनता ने आपको वोट नहीं दिया तो भाजपा यह कह रही है कि प्रक्रिया गलत है. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे परिणाम आए. शहरों को भाजपा अपना गढ़ मानती है. ऐसे में कांग्रेस ने जो जीत हांसिल कि है वो अपने आप में बड़ी कामयाबी है. शहरों में भी कांग्रेस ने अच्छा परिणाम हासिल किया हैI
आगामी दिनों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना हुआ हुआ इसका फायदा हमारी पार्टी को होगा. शहरों में हमने जीत हासिल की अब हम गावों में भी निश्चित रूप से जीतेंगे. पायलट ने आगे कहा कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं चाहे संगठन जिला का हो या प्रदेश का सब साथ मिलकर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. उसका परिणाम नगर निगम चुनाव में हमने बीजेपी को दिखा दिया हैI पायलट ने कहा कि पंचायतराज चुनाव बेहद छोटे चुनाव है लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत रही है.
वहीं पायलट गुट की मांगों को लेकर गठित कमेटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कदम उठाने है या उठाए जा रहे हैं. वो सही वक़्त आने पर बता दिया जाएगा. लेकिन आज हमारा उद्देश्य है कि हम पार्टी को और कैसे मजबूत करे.