SVPNP Academy: पीएम नरेंद्र मोदी आज 131 प्रोबैशनेरी आईपीएस अधिकारियों से करेंगे संवाद
दीक्षांत समारोह’ के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रोबैशनेरी आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह ( Convocation ) में शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह’ के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रोबैशनेरी आईपीएस अधिकारियों से संवाद करेंगे.
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि 28 महिलाओं समेत 131 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है.
प्रोबेशनर्स अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी और हैदराबाद में स्थित डॉ मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर, 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे।
इसके अनुसार बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान, प्रोबेशनर्स को कानून, जांच, फोरेंसिक, नेतृत्व एवं प्रबंधन, अपराध विज्ञान, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, नैतिकता और मानव अधिकारों, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, रणनीति, हथियार प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है.