SRH vs KXIP: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने Sunrisers Hyderabad को 12 रनों से हराया

दो ओवर्स में 17 रनों की जरूरत थी और उसके 5 विकेट शेष थे। लेकिन इन दो ओवर्स में Hyderabad सिर्फ 4 रन बना सकी और 5 विकेट खो दिए।

SRH vs KXIP: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने Sunrisers Hyderabad को 12 रनों से हराया

IPL  13 के 43वे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने Sunrisers Hyderabad के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा, पंजाब की शुरुआत ठीक रही, एक समय पंजाब एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन अगले 20 रनों के अंतराल पर पंजाब के चार बड़े विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई और रन रटे भी खासी प्रभावित हुई। यही कारण रहा कि पंजाब निर्धारित 20 ओवर्स में 126 रनों पर ही अटक गई। पंजाब की टीम Sunrisers Hyderabad के गेंदबाजों का डटकर सामना नही कर पायीI

राशिद खान ने आज जादुई गेंदबाजी की। राशिद की फिरकी में फंसकर पंजाब के बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं पाए। राशिद ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 14 रन दिए और पंजाब के कप्तान के एल राहुल और दीपक हुड्डा के रूप में दो अहम विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा की बॉल पर डेविड वॉर्नर ने उनका कैच लिया। पंजाब की टीम मैच में काली पट्टी बांधकर उतरी। दरअसल, गुरुवार को मनदीप के पिता हरदेव सिंह का निधन हो गया था। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मनदीप के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी। 

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Hyderabad टीम की शुरुआत अच्छी रही,लेकिन अंतिम ओवर्स में  Hyderabad की टीम पंजाब की फिरकी में फस गयीI डेविड वार्नर ने 35 रनों की पारी खेली और विजय शंकर ने 26 रनों की पारी खेली इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टीम का साथ नही दे सकाI  जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में महज 114 रनों पर ही आल आउट हो गई।

आईपीएल-13 के इस 43वें मैच में हैदराबाद को आखिरी दो ओवर्स में 17 रनों की जरूरत थी और उसके 5 विकेट शेष थे। लेकिन इन दो ओवर्स में Hyderabad सिर्फ 4 रन बना सकी और 5 विकेट खो दिए। पंजाब की यह आईपीएल में लगातार चौथी जीत थी। Hyderabad की टीम अंतिम 2 ओवर में पूरी तरह बिखर गयी 12 गेंदों में 17 रन बनाना महंगा पड गया, जिससे पंजाब ने Hyderabad को जीत की दहलीज से पीछे धकेल दिया और जीत हासिल कीI