SRH ने मुंबई इंडियन को 10 विकेट से हराया, मुंबई के गेंदबाज रहे फ्लॉप

हैदराबाद की टीम ने लगातार पांचवीं बार प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसकी जीत से कोलकाता नाइटराइंडर्स की उम्मीदें समाप्त हो गई।

SRH ने मुंबई इंडियन को 10 विकेट से हराया, मुंबई के गेंदबाज रहे फ्लॉप

IPL 13 के 56 वे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन की शुरुआत अच्छी नही रही, चार मैचों बाद टीम में लौटे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 7 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें संदीप शर्मा ने तीसरे ओवर में डेविड वॉर्नर के हाथों लपकवाया। उनका विकेट 12 के कुल स्कोर पर गिरा। उनके जाने के बाद क्विंटन डी कॉक ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 13 गेंदों में 25 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 2 छक्का मारे। उन्हें संदीप ने 5वें ओवर में बोल्ड किया। 39 रन पर दो विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने संभलकर मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार और किशन ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। कीरोन पोलार्ड ने तूफानी बल्लेबाजी खेली । उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 41 रन की पारी खेली। जिसकी बदोलत मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर Hyderabad के सामने खड़ा कियाI 


150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH ने शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई पर धमाकेदार जीत दर्ज की. हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 151 रन बना लिए। उसके लिए दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने नाबाद 85 रन बनाए। उन्होंने 58 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। साहा ने 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से मात दीI 


 इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने लगातार पांचवीं बार प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उसकी जीत से कोलकाता नाइटराइंडर्स की उम्मीदें समाप्त हो गई। वह लगातार दूसरे साल रनरेट के आधार प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रहा। पिछले साल भी केकेआर की टीम पांचवें स्थान पर रही थी।