हाथरस कांड पर लखनऊ में सपा का प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज
हाथरस केस को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं. सपा लखनऊ में प्रदर्शन कर रही है
हाथरस केस को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले को लेकर सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं. सपा लखनऊ में प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं टीएमसी के चार सांसद पीड़िता के परवार से मिलने की जिद पर अड़े रहे. हाथरस केस को लेकर सियासत जोरों पर है. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सवाल उठाए हैं कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप और बलरामपुर रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. वहीं टीएमसी के सांसद पीड़िता के गांव जाने की जिद पर अड़े रहे. आज हाथरस में गैंगरेप और बलरामपुर रेप केस को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. राज्य के अलग-अलग जिलों में सपा के कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन किया.
लखनऊ में सपा के कार्यकर्ता राजभवन के तरफ कूच करने लगे. इसी दौरान उन्हें लाठियों से पीटा गया. कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठीचार्ज हुआ. जिससे कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. पार्टी कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालने के दौरान उन्हें रास्ते में बैरिकेटिंग लगाकर रोका गया.
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों के खिलाफ वो गांधी प्रतिमा के पास मौन प्रदर्शन करना चाहते थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें लाठियों से पीटा.
वहीं कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे सपा के नेता और तेज तर्रार प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर भी पुलिस ने लाठियां बरसा दीं. इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया गया. TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है. इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है.
यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. गांव में पुलिस का सख्त पहरा है. टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा, 'हम उसके परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई. जब हमने जोर दिया, तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया. वह नीचे गिर गई. पुरुष पुलिस अधिकारियों ने उन्हें छुआ. यह शर्मनाक है.