#SushantSinghRajput मामले में बड़ा खुलासा, SIT ने CBI के अफसरों को दिया जांच का ब्योरा, अहम राज आए सामने

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के विशेष जांच दल (SIT) ने मुंबई से दिल्ली लौटने के बाद शुक्रवार को सीबीआइ के आला अधिकारियों को जांच का विस्तृत ब्योरा दिया है

#SushantSinghRajput मामले में बड़ा खुलासा, SIT ने CBI के अफसरों को दिया जांच का ब्योरा, अहम राज आए सामने

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Simgh Rajput) मामले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ के विशेष जांच दल (SIT) ने मुंबई से दिल्ली लौटने के बाद शुक्रवार को सीबीआइ के आला अधिकारियों को जांच का विस्तृत ब्योरा दिया है।

जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार सीबीआइ के इस दल ने पिछले एक महीने में मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान संबंधित कई लोगों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल पर उनकी कथित आत्महत्या के सीन को दोबारा से सृजित करने मामले की असलियत को खंगालने के प्रयास किए। सीबीआइ की एसपी नूपुर प्रसाद और डीएसपी अनिल यादव ने सीबीआइ के मुख्यालय पर वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की है। उन्होंने इन अफसरों को इस मामले में हुई अब तक की प्रगति का ब्योरा दिया।

उल्लेखनीय है कि सीबीआइ की टीम ने मुंबई जाने से पहले सुशांत सिंह की बड़ी बहन रानी सिंह और पिता का बयान दर्ज किया था। सीबीआइ की एसआइटी टीम प्रसाद के नेतृत्व में मुंबई गई थी। इस टीम में सेंट्रल फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री के लोग भी शामिल थे। सुशांत सिंह के मामले में सीबीआइ ने केंद्र सरकार के आदेश पर विगत छह अगस्त को केस दर्ज किया था। सीबीआइ ने यह जांच अपने हाथ में बिहार सरकार के दर्ज किए गए केस के आधार पर शुरू की गई थी। यह शिकायत सुशांत सिंह के पिता केके सिंह की ओर से बिहार पुलिस के समक्ष दर्ज की गई थी।