Kisaan Aandolan: आंदोलन कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर, सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत फ्री में लड़ने को तैयार हूं केस

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत दवे ने कहा है कि किसान अगर यह मामला अदालत में उठाना चाहते हैं तो वह उनके लिए बिना किसी फीस के केस लड़ने को तैयार हैं

Kisaan Aandolan: आंदोलन कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर, सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत फ्री में लड़ने को तैयार हूं केस

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 10 दिनों से जारी है। सरकार से अब तक उनकी चार दौर की वार्ता हो चुकी है। शनिवार को दोनों के बीच पांचवे दौर की बातचीत होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत दवे ने कहा है कि किसान अगर यह मामला अदालत में उठाना चाहते हैं तो वह उनके लिए बिना किसी फीस के केस लड़ने को तैयार हैं।

समाचार एजेंसी के अनुसार किसानों की संघर्ष समिति के सदस्यों की बैठक के बाद एडवोकेट और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने कहा 'यदि वे (किसान) किसी भी मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में ले जाना चाहते हैं तो मैं बिना किसी फीस के उनकी ओर से अदालत में जाने को तैयार हूं। मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।'

बता दें किसानों ने आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का शुक्रवार को ऐलान किया और चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे। सरकार के साथ कल होने वाली पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रूख और सख्त कर लिया है। सूत्रों ने अनुसार सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है जिन पर किसानों को ऐतराज है।