SC ने लगाई यूपी सरकार को लताड़, पूछा- सेक्स वर्कर्स को क्यों नहीं दिया गया राशन ?

सेक्स वर्कर्स को राशन ना देने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सेक्स वर्कर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था

SC ने लगाई यूपी सरकार को लताड़, पूछा- सेक्स वर्कर्स को क्यों नहीं दिया गया राशन ?

सेक्स वर्कर्स को राशन ना देने पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सेक्स वर्कर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि देश भर के सभी राज्यों को आदेश दिया था कि कोरोना काल में सेक्स वर्कर्स के लिए अलग से स्कीम बना कर उनकी मदद की जाए। 

कोर्ट ने लगाई फटकार

सुनवाई के दौरान शुक्रवार को सभी राज्यों ने हलफनामा देकर बताया कि वह अपने राज्य में सेक्स वर्कर्स को राशन किस तरह से पहुंचा रहे है. लेकिन उत्तर प्रदेश ने अदालत में कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

कोर्ट ने कहा, 'अभी तक आप ने सेक्स वर्कर्स को चिह्नित भी नहीं किया है. क्या आप ने NACO या ऐसी किसी एजेंसी से बात की. आप खुद को वेलफेयर स्टेट कहते हैं लेकिन चार हफ्तों में आप ने कुछ नहीं किया। चार हफ्तों में तो उनकी (सेक्स वर्कर्स) की हालत और खराब हो गई होगी.' सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर इस बाबत काम करने और बेहतर हलफनामा दाखिल करने को कहा।