प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे SAI के खेल केंद्रों के नाम

खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए खेल मंत्रालय ने अब एक नई योजना पर काम शुरू किया है।

प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे SAI के खेल केंद्रों के नाम

भारत में ज्यादातर खेल स्टेडियमों (Stadiums) और अन्य खेल केंद्रों (Sports Centers) के नाम नेताओं या प्रशासकों के नाम पर ही रखे जाते हैं. कम ही ऐसे मैदान और स्टेडियम हैं, जिनकी पहचान खिलाड़ियों के नाम से होती है. अक्सर इस पर विवाद भी होता है और बदलाव की मांग भी की जाती है. अब यह सच होने जा रहा है.  खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए खेल मंत्रालय ने अब एक नई योजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत अब देशभर में मौजूद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्रों के नाम देश के मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे। SAI के अनुसार खेलों को अपना जीवन समर्पित करने वाले इन नायकों को सम्मान देने के लिए यह निर्णय किया गया है।


इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, सरदरा वल्लभ भाई पटेल जैसे भारत के महान नेताओं के नाम पर देश में कई स्टेडियम और अन्य केंद्र हैं. लेकिन आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने वाली है.


SAI के अनुसार इस योजना के तहत पहले चरण में लखनऊ के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCE) में बने नए वातानुकूलित कुश्ती हॉल और स्विमिंग पूल, भोपाल के NCOE में 100 बिस्तरों के हॉस्टल, NCOE सोनीपत में मल्टीपर्पस हॉल और लड़कियों के हॉस्टल और गुवाहाटी के SAI प्रैक्टिस सेंटरों के नाम स्थानीय खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाएंगे. हालांकि, अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि किन खिलाड़ियों के नाम तय किए गए हैं.


इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री कीरेन रीजिजू ने कहा कि देश में खेल संस्कृति के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ियों को वह सम्मान मिले, जिसके वे हकदार हैं। तभी युवा पीढ़ी खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होगी। मंत्रालय ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने किन खिलाड़ियों के नाम पर इन खेल केंद्रों के नाम रखने का फैसला किया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें स्थानीय खिलाडिद्ययों को । प्राथमिकता दी जाएगी