यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले से रूस का इनकार, घटना में 35 की मौत और 100 जख्मी

क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे.

यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले से रूस का इनकार, घटना में 35 की मौत और 100 जख्मी

यूक्रेन के प्राधिकारियों ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में नागरिकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे एक रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हो गए हैं. यूक्रेन के रेलवे प्रमुख अलेक्जेंडर कैमिशिन ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि दोनेत्स्क क्षेत्र के शहर क्रामातोर्स्क में शुक्रवार को यह हमला हुआ. क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने बताया कि हमले के वक्त रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे और वे पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमले के बीच सुरक्षित क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे थे.

यूक्रेन के रेलवे ने एक बयान में कहा, “दो रॉकेट से क्रामातोर्स्क शहर के रेलवे स्टेशन पर हमला हुआ.” उन्होंने आगे कहा, “ऑपरेशनल डाटा के अनुसार, क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रॉकेट हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए.” हालांकि जैसे-जैसे बचाव कार्य शुरू हुआ, घायलों की संख्या बढ़ती गई. दूसरी ओर, रूस ने हमले से इनकार किया है और कहा है कि संभवतया यह हमला यूक्रेन ने ही किया है. 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद से मास्को ने नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है.