Russia ukraine war: रूस ने मारियुपोल के थियेटर पर किया हमला, एक हजार लोग थे मौजूद
आज दोपहर तीन बजे यह बैठक होगी, जिसमें यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नार्वे ने बुलाया है।
रूसी सेना पर एक थिएटर पर बमबारी करने का आरोप लगाया गया है। माना जा रहा है कि यहां पर एक हजार की तादाद में विस्थापित लोग शरण लिए हुए थे। रूसी हमले से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे यहां पर मौजूद थे। हमले घिरे शहर मारियुपोल में हुए। मारियुपोल नगर परिषद ने जो कहा, "एक इमारत पर बमबारी की गई, जहां सैकड़ों शांतिपूर्ण मारियुपोल निवासी छिपे हुए थे।'' हालाांकि उसमें मौतों या घायलों की संख्या की तत्काल कोई पुष्टि नहीं हुई है।
यूक्रेन पर चर्चा के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। आज दोपहर तीन बजे यह बैठक होगी, जिसमें यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नार्वे ने बुलाया है।