IPL 2020 शुरू होने से पहले ही हुआ बड़ा फेरबदल, आया नियम, टीम में होगी कटौती

पहली बार आइपीएल के इतिहास में ऐसा होगा कि टीम के सभी खिलाड़ी होटल से स्टेडियम नहीं जाएंगे, बल्कि चुने हुए खिलाड़ियों को ही टीम के साथ स्टेडियम जाने की अनुमति होगी

IPL 2020 शुरू होने से पहले ही हुआ बड़ा फेरबदल, आया नियम, टीम में होगी कटौती

IPL 2020 शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। पहली बार आइपीएल के इतिहास में ऐसा होगा कि टीम के सभी खिलाड़ी होटल से स्टेडियम नहीं जाएंगे, बल्कि चुने हुए खिलाड़ियों को ही टीम के साथ स्टेडियम जाने की अनुमति होगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बीसीसीआइ और आइपीएल कमेटी को तमान नियमों का पालन करना पड़ रहा है, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके।

मिली जानकारी के मुताबिक, आइपीएल टीम जब यूएई में मैचों के लिए होटल से स्टेडियम में जाएंगी तो उनके साथ वही लोग होंगे जो टीम होटल के बायो बबल में शामिल होंगे, जिनमें दो वेटर्स शामिल होंगे। हर टीम दो बसों में सफर करेगी। भारत में टीम एक ही बस में सफर करती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसमें बदलाव करना पड़ा है। मैच में जो अधिकारी शामिल होंगे वो भी इसी बायो-बबल में रहेंगे। बता दें कि एक-एक टीम के पास 22 से 25 खिलाड़ियों का दल है। 

यूएई से एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया, "मैच वाले दिन जब टीम होटल से स्टेडियम के लिए जाएगी तो दो बसों में सिर्फ 17 खिलाड़ी और 12 कोचिंग/सपोर्ट स्टाफ के सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा दो वेटर्स और दो लॉजिस्टिक से जुड़े लोग शामिल रहेंगे। जो लोग टीम होटल में बायो-बबल का हिस्सा होंगे वही लोग टीम के साथ बस में सफर कर सकेंगे। आप यहां बस की सिर्फ 50 फीसदी क्षमता की ही उपयोग कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे बताया, "अबू धाबी, दुबई, शारजाह में आइपीएल से जुड़े हर शख्स चाहे वो भारतीय हो या किसी और राष्ट्रीयता का, उन्हें हर छठे दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। इन लोगों में स्टेडियम स्टाफ, पिच/ग्राउंड स्टाफ और टूर्नामेंट से जुड़े बाकी लोग हैं।" बीसीसीआइ ने पहले ही अपने प्रोटोकॉल में इस बात की पुष्टि कर दी थी। यहां तक कि यूएई पहुंचने के बाद क्वारंटाइन में भी सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को 3-3 कोरोना टेस्ट हुए थे।