सऊदी में बवाल ! शाही परिवार के दो सदस्य और बड़े अधिकारी बर्ख़ास्त
सऊदी अरब में शाही परिवार के दो सदस्यों समेत कई अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है.
एक शाही फ़ैसले में कहा गया है कि सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने राजकुमार फ़हाद बिन तुर्की को बर्ख़ास्त कर दिया है. राजकुमार फ़हाद बिन सलमान यमन में सऊदी की अगुआई वाले सैन्यबलों के कमांडर थे. फ़हाद बिन तुर्की के बेटे अब्दुल अज़ीज़ फ़हाद को भी डिप्टी गवर्नर के पद से हटा दिया गया है.
सऊदी रक्षा मंत्रालय के एक सार्वजनिक आदेश में कहा गया है कि शाही परिवार के इन दो सदस्यों ने चार अधिकारियों के साथ मिलकर ‘संदिग्ध आर्थिक हस्तांतरण’ किया है, जिसके लिए उनकी जांच होगी।
सऊदी अरब के शासक और सर्वेसर्वा माने जाने वाले क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सरकार में भविष्यवाणी की कथित भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ दी है।
वर्ष 2016 में सत्ता में आने के बाद 35 वर्षीय क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रूढ़िवादी सऊदी अरब में प्रगतिशील समझे जाने वाले कई सामाजिक और आर्थिक फ़ैसले के लिए, जिनके लिए उन्हें आंतरिक स्तर पर सराहना मिली।
हालांकि उन पर कई स्कैंडल्स और साजिशों में शामिल होने के आरोप भी लगते हैं, जिनमें उपयोगकर्ता जमाल खाशोज्जी की हत्या की प्रमुख है। सऊदी के व्यक्ति और
राजकुमार सलमान की यमन में जारी युद्ध में सरकार समर्थक सैन्य बलों का साथ देने के लिए भी आलोचना होती है।