ऋषभ पंत को ICC Player of the Month Award, 2 दिग्गजों को पछाड़कर जीता यह खिताब

सोमवार को ICC Player of the Month Awards के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय विकेट कीपर Rishabh Pant विजेता बने हैं।

ऋषभ पंत को ICC Player of the Month Award, 2 दिग्गजों को पछाड़कर जीता यह खिताब

 अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को ICC Player of the Month Awards के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय विकेट कीपर Rishabh Pant विजेता बने हैं। उन्होंने इस दौड़ में जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़कर यह खिताब जीता। वहीं दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल ने ICC वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है। शबनिम को यह खिताब T-20 के इंटरनेशनल मैचों में शाननदार प्रदर्शन के लिए मिला है।

यह पहली बार है कि आईसीसी महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुन रही है। जिसमें महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुना जाता है। आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर करते हुए फैन्स को सूचना दी। इसके अलावा उन्होंने पंत को यह खास अवॉर्ड जीतने के लिए मुबारकबाद भी दी है। 

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने पहले सिडनी टेस्ट में शानदार 97 रन बनाकर भारत को हार से बचाने में अहम किरदार निभाया। इसके बाद ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को यादगार सीरीज जीत दिलवाई।

पंत ने टीम को डेडिकेट किया अवॉर्ड

पहले प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर पंत ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के टीम की जीत में उसका योगदान सबसे बड़ा अवॉर्ड होता है, लेकिन इस तरह के अवॉर्ड से मेरे सहित युवा खिलाड़ियों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। मैं यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में योगदान देने वाले सभी खिलाड़ियों को समर्पित करता हूं। मैं वोट देने के लिए प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।'

शबनिम इस्माइल 

जनवरी महीने के दौरान 3 वन-डे और दो T-20 अंतरारष्ट्रीय मैचों में शाननदार प्रदर्शन के लिए दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल को ICC वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिला। शबनिम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने वाली साउथ अफ्रीका की महिला टीम के लिए शबनिम इस्माइल ने 7 विकेट चटकाए थे। जबकि T-20 सीरीज में उन्होंने 5 विकेट लिए थे।

ICC के मुताबिक पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जनवरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार पर तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद एक स्वतंत्र ICC वोटिंग एकेडमी और फैंस ने इन शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को वोट किया। ICC वोटिंग एकेडमी में पूर्व क्रिकेटर्स, ब्रॉडकास्टर और खेल पत्रकार शामिल हैं। हर महीने इसी प्रक्रिया से दोनों वर्गों में प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाएंगे।