#Swedenriots : दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान का किया अपमान, भड़का दंगा, लगाई आग

दरअसल, दक्षिण स्वीडन के माल्मो शहर में 300 लोग इस्लाम विरोधी गतिविधियों का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए

#Swedenriots : दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कुरान का किया अपमान, भड़का दंगा, लगाई आग

कोरोना वायरस के बीच स्वीडन में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे जिससे दंगा भड़क उठा। दरअसल, दक्षिण स्वीडन के माल्मो शहर में 300 लोग इस्लाम विरोधी गतिविधियों का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए। बताया जा रहा कि पहले दिन में दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा दौरान कुरान की प्रति को जलाया गया था, जिसके विरोध में प्रदर्शन हुआ। इसके बाद दंगा इस कदर भड़का कि कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके और कार के टायर में आग लगा दी।

कुरान की एक प्रति जला दी गई थी

पुलिस ने कहा कि दिन में दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा माल्मो में कुरान की एक प्रति जला दी गई थी। जिसके बाद यह दंगा भड़का। पुलिस ने कहा कि अभी तक दंगा पर काबू नहीं पाया गया है और हम इस पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। 


पुलिस ने कहा कि यह प्रदर्शन उसी स्थान पर हुआ था, जहां कुरान की प्रति जलाई गई थी। इसलिए यह मामला एक दूसरे से जुड़ता नजर आ रहा है। एक समाचार पत्र के मुताबिक शुक्रवार को कई इस्लाम विरोधी गतिविधियां हुईं, जिनमें तीन लोगों ने एक सार्वजनिक चौक पर कुरान की एक प्रति को लात मारने की भी घटना है।  समाचार पत्र के मुताबिक, स्वीडन के राजनीतिक नेता रमसुस पालुदन को माल्मो में मीटिंग की इजाजत नहीं मिलने के बाद दंगा भड़क गया। उन्हें स्वीडन के बॉर्डर पर ही रोक दिया गया।