#SushantSinghRajput Case: रिया और शोविक चक्रवर्ती आज होगा अहम फैसला, जानिए जेल में कैसा कटा दूसरा दिन
ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं
सुशांत सिंह राजपूत मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं। उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। अब उनकी जमानत अर्जी पर आज फैसला होगा। रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था।
रिया को दूसरे दिन भी उसी सेल में रखा गया. वो सुबह 6 बजे रोल कॉल पर उठीं. इसके बाद वे अपने सेल में वापस चली गईं। रिया को नाश्ते में सुबह 7.30 बजे चाय के साथ पोहा दिया गया. जेल मेस में रिया ने लंच किया। जिसमें दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी शामिल थी।
गौरतलब है कि रिया 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में है, रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के जमानत याचिका पर गुरुवार को मुंबई सेशन कोर्ट में 12 बजे सुनवाई हुई थी। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका एनसीबी विशेष अदालत के जरिए पहले ही खारिज कर दी गई, रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कोर्ट ने गुरुवार को रिया-शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा था।
जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी। इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। रिया के जमानत अपील वकील सतीश मानशिंदे की तरफ से अदालत में पेश की गई। बता दें कि कोर्ट में एनसीबी के अधिकारियों ने जमानत याचिका का जमकर विरोध किया उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच और करनी है यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है।