BIG BREAKING- सुशांत सिंह मामले में रिया को मिली बड़ी राहत, महीने बाद मिली जमानत, भाई शोविक की याचिका खारिज
उनको एक महीने बाद जेल से जमानत मिल गई है, वहीं भाई शोविक चक्रवर्ती का याचिका खारिज कर दी गई है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को आखिरकार जेल से रिहाई मिल गई। उनको एक महीने बाद जेल से जमानत मिल गई है, वहीं भाई शोविक चक्रवर्ती का याचिका खारिज कर दी गई है।
सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल गई है। एनसीबी ने कहा है कि जिन्हें भी कोर्ट ने बेल दी है वो उसके खिलाफ अपील करेगी।
रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।बता दें, रिया को एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है।
रिया को जमानत मिलने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा रिया को बेल देने के फैसले से हम खुश हैं। सच और न्याय की जीत हुई है। आखिरकार जस्टिस सारंग कोटवाल ने फैक्ट्स और कानून को स्वीकारा। रिया की गिरफ्तारी और उनकी कस्टडी पूरी तरह से अनुचित और कानून की पहुंच से परे थी। तीनों सेंट्रल एजेंसियों ने रिया को हाउंस और विच हंट किया।