मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़ी हस्तियों पर आई बड़ी मुसीबत, टूटेंगे रिसॉर्ट्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिसॉर्ट बहाथियों के सुरक्षित क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से बनाए गए थे

मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़ी हस्तियों पर आई बड़ी मुसीबत, टूटेंगे रिसॉर्ट्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

बॉलीवुड के सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती व कई अन्य जानी मानी हस्तियों के लिए बुरी खबर आ रही है। खबर है कि अब इन हस्तियों के बने आलीशान रिसॉर्ट अब टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रिसॉर्ट बहाथियों के सुरक्षित क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से बनाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिसॉर्ट तोड़ने के आदेश दिए है।

नीलगिरी पहाड़ियों के मदुमलाई फॉरेस्ट रेंज में कई प्रभावशाली लोगों ने रिसॉर्ट बना लिए थे। इनमें मिथुन चक्रवर्ती का भी एक रिसॉर्ट है। इस इलाके से मौसम बदलने पर हाथी बड़ी तादाद में गुजरते है। रिसॉर्ट बनाए जाने के बाद से वहां इंसानों को आबादी बढ़ने लगी है। इसका हाथियों के इस रास्ते से पलायन पर असर पड़ रहा है।


मद्रास हाई कोर्ट ने 2011 में ही रिसॉर्ट तोड़ने के आदेश दिए थे। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती समेत कई लोगों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। तब से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ था। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर अपनी मुहर लगा दी है।

जानकारी हो कि साल 2011 में हाईकोर्ट ने पर्यावरण को खतरे को देखते हुए कोर्ट ने मिथुन के रिसॉर्ट सहित इलाके के कुछ और होटलों को भी ढहाने के आदेश दिए थे। वहीं मिथुन ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा था कि उनके रिसॉर्ट से कई आदिवासियों को रोजगार मिलता है। साथ ही इस क्षेत्र में रिसॉर्ट होने और लोगों की आवाजाही की वजह से हाथियों के अवैध शिकार पर भी रोक लगी है। इसलिए उनके रिसॉर्ट को टूटने से बचाया जाए।