TRP घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, अर्णब ने गिरफ्तारी को बताया अवैध

मुंबई क्राइम ब्रांच ने चैनल के सीईओ विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि, यह गिरफ्तारी रिपब्लिक टीवी के टीआरपी स्कैम से जुड़े होने की वजह से हुई है.

TRP घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार,  अर्णब ने गिरफ्तारी को बताया अवैध

रिपब्लिक टीवी की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच ने चैनल के सीईओ विकास खानचंदानी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि, यह गिरफ्तारी रिपब्लिक टीवी के टीआरपी स्कैम से जुड़े होने की वजह से हुई है. विकास को रविवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. वह अभी तक इस केस में गिरफ्तार होने वाले 13वें व्यक्ति हैं.

वहीं रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए मुंबई पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मुंबई मिरर अखबार के मुताबिक अर्णब ने कहा कि जब यह मामला ट्राई के तहत आता है तो फिर मुंबई पुलिस हमारे सीईओ को कैसे गिरफ्तार कर सकती है.


टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस की जांच रोकने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगा चुके अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की है. आपको बता दें कि, टीआरपी घोटाले का खुलासा पिछले माह हुआ था. जिसमें ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें यह आरोप लगाया गया था कि कुछ चैनल टीआरपी के आकड़ों से कुछ छेड़छाड़ कर रहे हैं. सेशन कोर्ट ने पिछले सप्ताह टीवी की सीईओ प्रिया मुखर्जी को राहत दिया. कोर्ट ने प्रिया को 50 हजार के निजी मुचले पर रिहा कर दिया गया. लेकिन उन्हें संबंधित थाने में हर सप्ताह में एक बार हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.


बता दें कि मुंबई पुलिस ने कुछ समय पहले मुंबई में टीआरपी को प्रभावित करने वाले एक घोटाले का पर्दाफाश किया था. आरोप था कि रिपब्लिक टीवी ने मुंबई में कई लोगों को चैनल देखने के लिए रुपए दिए गये. ये वो लोग थे, जिनके घरों में टीआरपी मापने वाले डिवाइस लगे हुए थे. मुंबई पुलिस ने खुलासा किया था कि टीआरपी मापने को लेकर काम करने वाली बार्क संस्था के कुछ लोगों ने इसके लिए डाटा लीक किया और चैनल को सौंपा था.