पति रणवीर सिंह ने पत्नी का दिया साथ, NCB से कहा- दीपिका को होती है घबराहट, मुझे भी साथ रहने की मिले मंजूरी
एनसीबी सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए समन भी भेजा जा चुका है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड में ड्रग्स मामले का बड़ा भड़ाफोड़ हुआ है। छानबीन कर रही एनसीबी ड्रग्स एंगल के तह तक पहुंच चुकी है। ड्रग्स मामले की चपेट में बड़ी- बड़ी अभिनेत्री फंस चुकी है। एनसीबी सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए समन भी भेजा जा चुका है। इन सभी से 25 और 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी।
चैट से हुआ खुलासा
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स पैडलर करमजीत ने दावा किया है कि उसने अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के नाम पर चार बार अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स की सप्लाई की। चारों बार कार में ड्रग्स का पैकेट पहुंचाया गया। लेकिन ये बात साफ नहीं हो पाई है कि पैकेट श्रद्धा ने ही लिया या किसी और ने।
पति रणवीर ने लगाई अर्जी
वहीं दीपिका पादुकोण गुरुवार रात को गोवा से मुंबई पहुंचीं। उनके साथ पति रणवीर सिंह भी थे। दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने एनसीबी को अर्जी लगाई है कि वह पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। इस अर्जी के मुताबिक दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। इसलिए उन्हें उनके साथ रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। रणवीर ने कहा कि वह कानूनी नियमों को जानते हैं कि वह जांच के समय मौजूद नहीं रह सकते, फिर भी एनसीबी कार्यालय के अंदर तक की अनुमति दी जानी चाहिए।