साइना नेहवाल पर रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ ने किया विवादित ट्वीट, महिला आयोग ने FIR का दिया आदेश
महिला आयोग ने सिद्धार्थ के ट्वीट को महिला विरोधी और अपमानजनक कहा है। वहीं, इस पर अभिनेता ने बाद में कहा कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था, इसको अन्यथा लेना अनुचित है
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की पंजाब में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर की गई टिप्पणी पर अभिनेता सिद्धार्थ का ट्वीट विवादों में आ गया है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिख कर साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ के ट्विटर अकाउंट को तुरंत ब्लाक करने के लिए मांग की है। साथ ही एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। महिला आयोग ने सिद्धार्थ के ट्वीट को महिला विरोधी और अपमानजनक कहा है। वहीं, इस पर अभिनेता ने बाद में कहा कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था, इसको अन्यथा लेना अनुचित है।
बता दें कि नेहवाल ने पंजाब के बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को कुछ 20 मिनट के लिए रोके जाने पर चिंता जताई थी क्योंकि पिछले सप्ताह किसानों का विरोध करके सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था।