भारत की पहली गेमिंग टेक कंपनी ‘नजारा’ लाएगी IPO, राकेश झुनझुनवाला ने किया है निवेश
नजारा टेक्नोलॉजी भी जल्द शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली गेमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी होगी.
नजारा टेक्नोलॉजी भी जल्द शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है. यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली भारत की पहली गेमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी होगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक नजारा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास संबंधित डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं. नजारा टेक्नोलॉजी (Gaming company) के इश्यू के बाद कई अन्य भारतीय स्टार्टअप लिस्टिंग की योजना बना सकते है। इस सूची में पेटीएम और वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट शामिल है।
आपको बता दें कि नजारा टेक्नोलॉजीज 49.6 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करने वाली है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 4 रुपए प्रति शेयर है। किफायती स्मार्टफोन और कम भाव पर इंटरनेट ने नजारा को काफी फायदा पहुंचाया है। नजारा भारत की सबसे बड़ी गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनियों में से एक हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज वर्ल्ड क्रिकेट चैंपनियनशिप, छोटा भीम, मोटा पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों कंपनी कारोबार करती है।
खबर है कि मेकअप कंपनी नाइका भी आईपीओ की योजना बना रही है। इस इकाई में टीपीजी ग्लोबल का पैसा लगा है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो भी साल 2021 की पहली छमाही में आईपीओ के लिए याचिका मसौदा दायर कर सकती है।