Live Update : हंगामे के बीच कल के लिए स्थगित हुई कार्यवाही, आठ सांसदों को किया गया निलंबित
उन्होंने हंगामा करने वाले आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है
कोरोना काल के बीच मानसूत्र सत्र जारी है। आज राज्यसभा शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने किसान बिल पर हुए हंगामा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने हंगामा करने वाले आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन है। वहीं राज्यसभा से निलंबित किए गए सदस्य सदन से बाहर नहीं गए, जिसके कारण राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलबा है कि इससे पहले, राज्यसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा रविवार को जिस तरह से रूल बुक फाड़ा गया और चेयर का माइक तोड़ा गया, उसपर सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जाहिर की। वहीं विपक्षी सांसदों ने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया, जिसे सभापति ने स्वीकार नहीं किया।