राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, बेरोजगारी पर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला

बता दें कि कोरोना के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर आयोजित हो रही हैं। राज्यसभा में आज कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, बेरोजगारी पर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बीते सत्रों की तरह इस बार बजट सत्र भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल सरकार को पेगासस, महंगाई, बेरोजगारी, चीन सीमा विवाद जैसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं। बता दें कि कोरोना के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग-अलग समय पर आयोजित हो रही हैं। राज्यसभा में आज कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला।

- राज्यसभा की कार्यवाही कल यानी 3 जनवरी तक के लिए स्थगित हुई

- - कोरोना वैक्सीनेशन में रिकार्ड के नाम पर केंद्र सरकार गुमराह कर रही है- राम गोपाल यादव, सपा सांसद

बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हमला

- देश में व्यापक बेरोजगारी है। युवा परेशान हैं क्योंकि बड़े कारखाने बंद हो रहे हैं, निवेश नहीं आ रहा है और सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है। 2014 में भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। अब तक 15 करोड़ नौकरियां होनी चाहिए थी। बट आपने कितनी नौकरियां दी? इस साल के बजट में अगले पांच सालों के दौरान सिर्फ 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया।- मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता