राज्यसभा और लोकसभा टीवी को किया गया मर्ज, ये नया टीवी चैनल होगा लांच

अब लोकसभा टीवी और राज्यसभा की कार्यवाही अलग-अलग नहीं बल्कि अब एक ही चैनल भी देखने को मिलेगी.

राज्यसभा और लोकसभा टीवी को किया गया मर्ज, ये नया टीवी चैनल होगा लांच

अब आपको राज्यसभा और लोकसभा टीवी देखने को नहीं मिलेगा। इनका अस्तित्व खत्म हो रहा है। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को अब मर्ज कर दिया गया है. यानी अब लोकसभा टीवी और राज्यसभा की कार्यवाही अलग-अलग नहीं बल्कि अब एक ही चैनल भी देखने को मिलेगी.

 इन दोनों चैनलों मिला कर अब संसद टीवी (Sansad TV) बना दिया गया है. संसद टीवी पर ही दोनों सदनों की कार्यवाही देखी जा सकेगी. इस संबंध में राज्यसभा सचिवालय की ओर से एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। अब संसद टीवी पर ही हिन्दी और अंग्रेजी में करेंट अफेयर्सस से जुड़े कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे।

राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी के मर्जर और नाम बदलने को लेकर राज्यसभा सचिवालय कार्यालय द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है. पूर्व आईएएस अधिकारी रवि कपूर को इसमे अगले आदेश के आने तक के लिए संसद टीवी का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है. बता दें कि साल 2019 में प्रसार भारती के सीईओ सूर्य प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी ने लागत में कटौती, चैनल के मैनेजमेंट को सुव्यवस्थित करना और विज्ञापन को लेकर सिफारिश की थी.

उल्लेखनीय है कि देश में निचले सदन (लोकसभा) की कार्यवाही का लाइव प्रसारण लोकसभा टीवी पर किया जाता है, जिसकी शुरुआत 1989 में हुई थी. हालांकि, बाद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही प्रश्नकाल, शून्यकाल का भी प्रसारण किया जाने लगा.

दूसरी ओर राज्यसभा की कार्यवाही के लिए राज्यसभा टीवी (RSTV) को 2011 में शुरू किया गया था. यहां राज्यसभा की कार्यवाहियों के अलावा सरकारी कार्यक्रम और न्यूज भी प्रसारित किए जाते थे.