राजनाथ सिंह ने पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की बात,मारपीट का मामला गरमाया

नौसेना अधिकारी श्री मदन शर्मा से बात की, जिन पर मुंबई में गुंडों ने हमला किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

राजनाथ सिंह ने  पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा  की बात,मारपीट का मामला गरमाया

मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करने वाले एक कार्टून को शेयर करने पर शिवसैनिकों ने पूर्व नौसेना अधिकारी (Retired Officer) की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद अब यह मामला गर्माता ही जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा की है.

राजनाथ सिंह ने नौसेना के पूर्व अधिकारी (Retired Officer) मदन शर्मा से बात की. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रिटायर नौसेना अधिकारी श्री मदन शर्मा से बात की, जिन पर मुंबई में गुंडों ने हमला किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और निंदनीय हैं. मैं मदन जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

कांदिवली इलाके में नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई के मामले में गिरफ्तार 6 शिवसैनिकों को शनिवार को जमानत मिल गई है। कोरोना महामारी को कारण बताते हुए 5-5 हजार रुपये के मुचलके पर यह जमानत दी गई है।इस मामले में पूर्व नौसेना अधिकारी की बेटी का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने दिखावे के लिए कार्रवाई की है.