Rajasthan : राजस्थान में जल्द खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ये कहा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को गृह विभाग के पास भेज दिया है.

Rajasthan : राजस्थान में जल्द खुल सकते हैं  स्कूल, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ये कहा

राजस्थान (Rajasthan) में कोचिंग संस्थान और स्कूल जल्द खोले जा सकते हैं. सरकार लंबे वक्त से बंद पड़े स्कूल और कोचिंग को कोरोना गाइडलाइन  का पालन करते हुए खोलने की तैयारी कर रही है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  ने संकेत देते हुए कहा है कि हमने सभी विभागों को पत्रावली भेज रखी है. कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है. इसके मद्देनजर हम स्कूल और कोचिंग फिर से शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब नए साल में स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के की संभावना दिख रही है. गौरतलब है कि पिछले 10 माह से स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद पड़े हैं. लिहाजा स्कूल संचालकों के साथ- साथ अभिभावकों को भी स्कूल खुलने का इंतजार है. लिहाजा सभी के मन में बस एक ही सवाल कौध रहा है कि आखिर अब स्कूल कब खुलेंगे? डोटासरा ने कोटा में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जहां कोचिंग स्कूल खोले गए हैं, वहां भी अब कोरोना से बचाव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का विश्लेषण किया जा रहा है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को नया प्रस्ताव भेजा दिया है. इस प्रस्ताव के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति मांगी गई है. माना जा रहा है कि इन छात्रों के लिए 1 जनवरी या 4 जनवरी से बीच स्कूल खोले जा सकते हैं.

स्कूल खोलने पर डोटासरा ने ये कहा

इधर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को गृह विभाग के पास भेज दिया है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर गृह और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय जल्द होगा. मिली जानकारी के अनुसार नए प्रस्ताव में कुछ ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। लेकिन कुछ विशेष बिन्दुओं पर ध्यान रखने की बात सामने आ रही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि बिना मास्क किसी को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए। इसके अलावा हाथ धोने के लिए पर्याप्त इंतजाम, क्लासरूम का फर्नीचर, स्कूल बस और अन्य सामग्री सहित सेनेटाइज करने को लेकर भी कहा गया है। स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स के सोशल डिस्टेंसिंग और स्टूडेंट्स की ओर से कोई भी सामग्री शेयर ना हो, इसे भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स और क्लासेज को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाने की बात की जा रही है। इसी तरह स्टूडेंट लंच, पानी की बोतल अपनी इस्तेमाल करें, यह भी कहा गया है।


कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में शरीक होने पंहुचे प्रदेश प्रभारी अजय माकन और डोटासरा को कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने ज्ञापन भी सौपा. चंबल होस्टल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हमारे संगठन में हॉस्टल्स एसोसिएशन के अलावा पीजी, ऑटो यूनियन सहित व्यापारिक संगठन के लोग सदस्य हैं. ये लोग लगातार सरकार से हजारों लोगों पर बीते 9 माह से आए रोजी रोटी के संकट को दूर करने की मांग कर रहे हैं. अब जब दूसरे प्रदेशों में कोचिंग शुरू की जा रही है, तो राजस्थान में भी गाइडलाइन के मुताबिक कोचिंग शुरू की जाए. गाइडलाइन की पालना के लिए हमने पूरी तैयारियां कर रखी हैं