राजस्थान: गहलोत सरकार ने 21 महीने का रिपोर्ट कार्ड आज विधानसभा में पेश किया, घोषणा पत्र के 50% वादे पूरा करने का दावा
राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज गाँधी जयंती के मोके पर विधानसभा में 21 महीने का बजट पेश किया, सरकार के द्वारा चुनाब के समय किये गए अपने घोषणापत्र के 50% वादे पुरे करने का दवा किया गयाI
राजस्थान की गहलोत सरकार ने आज गाँधी जयंती के मोके पर विधानसभा में 21 महीने का बजट पेश किया, सरकार के द्वारा चुनाब के समय किये गए अपने घोषणापत्र के 50% वादे पुरे करने का दवा किया गयाI पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि घोषणा पत्र में किए गए कुल 501 वादों में से 252 वादे पूर्ण कर लिए हैं. जिनमें से कुछ वादे सतत प्रक्रियाधीन हैं और 173 (35%) प्रगतिरत हैं.
वही प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में सरकार के लिए इससे बेहतर काम करने के लिए कोई तरीका नही सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अपना काम बहुत अच्छे से किया है. अब संगठन का काम है कि उसे लोगों तक पहुंचाएं. कई काम ऐसे हैं कि जो हमारे घोषणा पत्र में नहीं थे. उसके बावजूद गहलोत सरकार ने उन्हें बखूबी तरीके से पूरा किया हे, और जनता के किसी भी कम के लिए गहलोत सरकार हमेशा कम करने के लिए तत्पर तैयार रहती है।
आज गांधी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने अपने लगभग दो साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश प्रभारी श्री @ajaymaken जी के साथ हिस्सा लिया। pic.twitter.com/Q7qMYhXc92
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 2, 2020
इस बजट में कोशिश की गई है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य में विकास की राह बाधित नहीं हो। बजट में गहलोत ने आगामी वित्त वर्ष में 53,151 नई भर्तियां करने का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। साथ ही गहलोत ने विभिन्न करों में बदलाव करते हुए 130 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है।आज कार्यक्रम में अजय माकन जी, मंत्रीगण और विधायकगण मौजूद रहे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी स्वास्थ्य कारणों से नहीं जुड़ पाए.