राजस्थान पुजारी हत्याकांड में हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पेट्रोल खरीदते जिस शख्स की फोटो आई सामने उससे उड़ गए सबके होश

मामले की जांच में जुटी जांच एजेंसी के सामने पुजारी द्वारा एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदने के वीडियो और फोटो सामने आए हैं

राजस्थान पुजारी हत्याकांड में हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पेट्रोल खरीदते जिस शख्स की फोटो आई सामने उससे उड़ गए सबके होश

राजस्थान के जिले सपोटरा इलाके में पुजारी की हत्या ने नया मोड़ ले लिया है। जिससे हड़कंप मच गया है। मामले की जांच में जुटी जांच एजेंसी के सामने पुजारी द्वारा एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदने के वीडियो और फोटो सामने आए हैं। यह वीडियो और फोटो पुलिस तथा सीबी-सीआईडी को भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि, पुलिस और सीबी-सीआईडी सीबी ने अभी तक इस प्रकार के किसी भी खुलासे से इनकार किया है। सूत्रों का कहना है कि पुजारी ने घटना के कुछ घंटों पहले सपोटरा-नरौली सड़क मार्ग पर बूकना मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। यह वीडियो सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। सीबी-सीआईडी की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

गौरतलब है कि पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलने से मौत हो गई थी। आरोप है कि पुजारी जिस मंदिर की सेवा करता है, उसकी जमीन पर गांव के कुछ दबंग कब्जा करना चाह रहे थे। दबंग जब कब्जा करने आये तो पुजारी ने उनका विरोध किया। इस पर दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद पुजारी बाबूलाल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।