राजस्थान की सबसे बड़ी IT रेड, 5 दिन में 50 टीमों ने खोजा अथाह खजाना- सुरंग उगल रही करोड़ों की सम्पति

इनकम टैक्स विभाग की अब तक की जांच में 1700 करोड़ से अधिक की काली कमाई का खुलासा हो चुका है. वहीं बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

राजस्थान की सबसे बड़ी IT रेड, 5 दिन में 50 टीमों ने खोजा अथाह खजाना- सुरंग उगल रही करोड़ों की सम्पति

इनकम टैक्स विभाग ने तोबड़तोड़ रेड डालते हुए प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की है। टीम को करोड़ों नहीं, बल्कि अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति मिली है। इनकम टैक्स विभाग की अब तक की जांच में 1700 करोड़ से अधिक की काली कमाई का खुलासा हो चुका है. वहीं बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. आयकर विभाग ने जयपुर में सर्राफा कारोबारी, दो रियल स्टेट डेवेलपर के यहां छापा मारा है.

जानकारी के मुताबिक पिछले 5 दिन से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही थी. इस छापे में आईटी विभाग की 50 टीमें 200 कर्मचारियों के साथ 5 दिनों तक लगातार कागजातों और दस्तावेज को खंगालती रही. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर के तीन कारोबारी समूहों सिल्वर आर्टग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर की गई. इस दौरान 1700 से 1750 करोड़ रुपये की दो नंबर की कमाई का खुलासा हुआ है. 


IT-Raid में सबसे चौंकाने वाला ज्वेलर समूह सिल्वर आर्ट ग्रुप के छापे में सामने आया है. ज्वेलर समूह सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर आईटी को एक गुप्त सुरंग भी मिली है. विभाग के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अब तक की छापेमारी में इस तरह सुरंग बनाकर राज दफन करने का मामला कभी नहीं देखा.


ज्वेलर के ठिकाने पर तकरीबन 10 घंटे की मशक्कत के बाद आयकर अफसरों को इस सुरंग का पता चला. दो कमरों की दिवार के बीच खड़ी की गई थी. विभाग ने जांच में पाया कि दोनों कमरों के बीच एक ढक्कननुमा छेद मिला जिसे हटाने पर एक पतली सुरंग का दरवाजा मिला जिसमें एक आदमी भी बहुत मुश्किल से प्रवेश कर सकता था. सुरंग में मिले दस्तावेज के अनुसार विभाग की जांच में 525 करोड़ अघोषित सम्पति का खुलासा हुआ है. ज्वेलर समूह ने 122 करोड़ रुपए नकद अलग- अलग लोगों और कारोबारियों को ब्याज पर दे रखे हैं. ब्याज से होने वाली अघोषित आय कर्मचारियों और कारीगरों के बैंक खातों में आने के भी सबूत मिले हैं.

मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो संबंधित फर्मे के व्यवसायिक ठिकानो और घरों में सीसीटीवी (CCTV) लगे हुए हैं। विभाग ने इन घरों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage ) को जब्त कर लिया। इसमें गोकुल ग्रुप के ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज में एक कर्मचारी नोट गिनता नजर आ रहा था। आयकर विभाग की आगे की पड़ताल में सामने आया कि इसके सिल्वर आर्ट ग्रुप में एंटीक सामानों को विदेशों में एक्सपोर्ट करता है, जिसमें सामान को 10 गुना कीमतों पर बेचा जा रहा था, लेकिन इसके हिसाब- किताब की सही जानकारी नहीं दी गई है। 


माना जा रहा है कि यह राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी है. पिछले 5 दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इस छापेमारी में 200 कर्मचारियों की 50 टीमें छापेमारी में मिले कजात, दस्तावेज और अन्य ज्वेलरी की जांच कर रही है.