राजस्थान विधानसभा भारी हंगामे के बीच रिकॉर्ड, 13 विधेयक ध्वनि मत से पारित
5 और विधेयक, सदन की कार्यवाही में शामिल करने को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया.
राजस्थान विधानसभा भारी हंगामे के बीच रिकॉर्ड 13 विधेयक ध्वनि मत से पारित किए गए. जिसके चलते विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सदन में सरकार की ओर से 8 विधेयक लाए जाने थे, लेकिन उसने पटल पर 13 विधेयक रख दिए.
5 और विघेयक, सदन की कार्यवाही में शामिल करने को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. इसी बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने का भी प्रस्ताव पारित करा दिया गया. जिसके चलते बीजेपी विधायक और भड़क गए और वेल में आ कर हंगामा करने लगे. हंगामे के चले कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी.
बीजेपी ने कृषि जोतों पर अधिकतम सीमा अधिरोपण (संशोधन) विधेयक, 2020, राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास (संशोधन) विधेयक, 2020 और राजस्थान उद्यम एकल खिड़की सामर्थ्यकारी और अनुज्ञापन (संशोधन) विधेयक, 2020 पर आपत्ति जताई थी.