राजस्थान रॉयल ने KXIP को 7 विकेट से हराया, क्रिस गेल की तूफानी पारी पर पानी फिरा

राजस्थान की टीम ने 186 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया

राजस्थान रॉयल ने KXIP को 7 विकेट से हराया, क्रिस गेल की तूफानी पारी पर पानी फिरा

IPL 13 के 50वे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाI बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम को पहला झटका जल्दी ही मंदीप के रूप में लगा, मंदीप 0 रन बनाकर पवेलियन लोट गए. लेकिन उनके बाद क्रीज पर आए क्रिस गेल ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कप्तान के एल राहुल के साथ मिलकर गेल ने पारी को आगे बढ़ाया। पारी के 11वें ओवर में गेल ने 33 गेंदों पर शानदार छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। क्रिस गेल की 99 रनों की पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने Rajasthan Royals के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा कियाI 


186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल की शुरुआत बेहद शानदार रही। बेन स्टॉक्स ने शानदार 50 रनों की पारी खेली उन्होंने 26 गेंदों में 6 चोक्के और 3 छक्के लगाकर 50रन बनाये वही संजू सेमसन ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। राजस्थान के बल्लेबाजों ने KXIP के गेंदबाजो का डटकर सामना किया।  स्मिथ 31रन और बटलर 22 रन बनाकर नाबाद रहे, उथप्पा ने 30 रनों की पारी खेलीI राजस्थान की टीम ने 186 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. KXIP के गेंदबाज विकेट लेने के लिए झुजते रहे लेकिन विकेट लेने में नाकाम रहे जिसकी बदोलत पंजाब को राजस्थान के सामने हार का मुह देखना पड़ा

इस हार के साथ ही प्ले-ऑफ के लिए पंजाब की राह मुश्किल हो गई है। वहीं, राजस्थान अब भी रेस में बनी हुई है। दोनों टीम के 12-12 पॉइंट हैं। पॉइंट्स टेबल में पंजाब चौथे और राजस्थान 5वें नंबर पर है।