दिल्ली के गेंदबाजो के सामने राजस्थान रॉयल ने टेके घुटने, दिल्ली ने राजस्थान को 13 रनों से हराया

 श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच हुई 85 रनों की शानदार साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

दिल्ली के गेंदबाजो के सामने राजस्थान रॉयल ने टेके घुटने, दिल्ली  ने राजस्थान को 13 रनों से हराया

आईपीएल 13 के 30वे मैच में delhi ने  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, Delhi Capitals की शुरूआत खासी खराब रही और जोफ्रा आर्चर ने पृथ्वी शाह और अजिंक्य रहाणे को 10 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया था।  लेकिन उसके बाद  श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच हुई 85 रनों की शानदार साझेदारी ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। परन्तु delhi अपनी रन गति  को बनाए नहीं रख सकी और 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। धवन ने सिर्फ 33 गेंदों पर 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि श्रेयस अययर ने 53 रन बनाए।


162 रनों के लक्ष्य का पिच करने उतरी राजस्थान रॉयल की टीम 8 विकेट पर 148 रन ही बना पाई। राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज delhi के गेंदबाजो का डटकर सामना नही कर पाए, ओपनर जोस बटलर 9 बॉल पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली के लिए तुषार देशपांडे तथा एनरिच नोत्र्जे ने 2-2 विकेट हांसिल किए। Rajasthan Royals को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 25 रन बनाने थे। क्रीज पर राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर मौजूद थे। रबाडा के 19वें ओवर की पहली गेंद तेवतिया ने खेली और एक रन लिया। दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना और चैथी गेंद पर रबाडा ने जोफ्रा आचर्र को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवा दिया। पांचवी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने एक रन लिया और आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर तेवतिया स्ट्राइक पर पहुंच गए। 


Rajasthan Royals के बल्लेबाज संजू सैमसन सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 8 मैच में 18 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 7 मैच में 16 छक्के लगाए हैं।


आज की जीत के साथ delhi की टीम पॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुच गयी है, उसने आज राजस्थान रॉयल को 13 रनों से हराकर यह स्थान हासिल किया